
कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत
18/03/2020 -विश्व शतरंज के सबसे बड़े आयोजन मे से एक फीडे कैंडीडेट सभी अंदेशो को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार शुरू हो गया और पहले ही राउंड से अपने खेल से रोमांच को चरम पर लेकर गया । खासतौर रूस के नेपोमनियाची और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच खेला गया मुक़ाबला दर्शको के लिए "पैसा वसूल " मैच कहा जा सकता है । जबकि पहले राउंड मे एक देश के खिलाड़ियों को आपस मे खेलने का नियम है ऐसे मे चीन के हाउ वांग और डिंग लीरेन पर सबकी नजर थी पर डिंग हार जाएंगे यह नहीं सोचा था पर ऐसा हुआ और पहले दिन की यही सबसे बड़ी खबर रही । अंतिम समय मे शामिल हुए मेक्सिम लाग्रेव नें पूर्व विजेता फबियानों करूआना से तो रूस के युवा आलेक्सींकों किरिल नें अनुभवी हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख