
8 साल के अशवथ नें ग्रांड मास्टर को हरा बनाया विश्व रिकॉर्ड
21/02/2024 -शतरंज की दुनिया में जैसे हर रोज खिलाड़ियों के लिए नई उपलब्धियां दर्ज करने की उम्र तेजी से घटती जा रही है , वह भी एक दौर था जब वर्ष 1958 में 15 साल 6 माह की उम्र में ग्रांड मास्टर का खिताब हासिल कर बॉबी फिशर नें पूरी दुनिया को चौंका दिया था कई सालो तक ग्रांड मास्टर बनने का वह रिकॉर्ड एक अजूबा से कम नहीं था और 33 साल बाद उनका यह रिकॉर्ड 1991 में जूडिथ पोल्गर नें सिर्फ 31 दिन के अंतर से तोड़ा था । अब दुनिया के सबसे कम उम्र में ग्रांड मास्टर बनने का रिकॉर्ड 12 साल 4 माह में भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा के नाम है । खैर यह लेख ग्रांड मास्टर बनने के बारे में नहीं है यह है सबसे कम उम्र में ग्रांड मास्टर को हराने के बारे में और कुछ ही दिन पहले भारतीय मूल के सिंगापूर के खिलाड़ी अशवथ कौशिक नें सिर्फ 8 वर्ष 6 माह की उम्र में पोलैंड के ग्रांड मास्टर जैक स्टोपा को पराजित कर दिया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख Photo: Carleton Lim/Singapore Chess Federation.