NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पहले गुकेश से जुड़े माइंड गुरु पैडी अप्टन

29/10/2024 -

भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने शतरंज विश्व चैम्पियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पैडी अप्टन को मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। अप्टन, जो पहले 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और 2024 में ओलंपिक हॉकी कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के साथ काम कर चुके है , गुकेश के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण क्षणों में और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। गुकेश और चीन के डिंग लीरेंन के बीच होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप को शुरू होने में अब एक माह से भी कम समय बचा है ऐसे में दुनिया भर के शतरंज प्रेमी बेसब्री से इस मुक़ाबले का इंतजार कर रहे है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

2800 रेटिंग के पार हुए भारत के अर्जुन एरीगैसी

25/10/2024 -

अर्जुन एरीगैसी नें इतिहास बना दिया है , भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी अर्जुन नें  वो कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद नें किया था, कुछ सालो पहले जब आनंद के शीर्ष शतरंज से सक्रियता कम करने के संकेत मिलने लगे थे तब ऐसा महसूस होता थी की आनंद के जाने के बाद भारतीय शतरंज की दिशा का होगी पर अर्जुन एरीगैसी और उनके साथी खिलाड़ियों नें भारतीय शतरंज को जगमगा दिया है । कल यूरोपियन शतरंज में  अर्जुन नें दिमित्री आन्द्रेकिन को मात देते हुए 2800 रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया और  ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय होने का इतिहास अपने नाम कर लिया । शतरंज की दुनिया में 2700 रेटिंग में शामिल होना आज भी शतरंज की दुनिया में बेहद सम्मान का प्रतीक है पर 2800 रेटिंग का आंकड़ा छूना आज भी सिर्फ गिने चुने लोगो द्वारा हासिल की गयी ऊंचाई है , ऐसे में अर्जुन की यह उपलब्धि बेहद रोमांचित करती है ,और बड़ी बात की अर्जुन की यह उपलब्धि सिर्फ बड़े टूर्नामेंट खेल कर नहीं आई है , अर्जुन नें  रेटिंग के लिहाज से खतरे से भरे हुए बहुत सारे ओपन टूर्नामेंट खेल का यह सफर किया है और यह तथ्य उनकी उपलब्धि को और खास बनाता है । अब देखना यह होगा की भारतीय शतरंज का यह महारथी क्या फीडे सर्किट में भी अपना शीर्ष स्थान बनाए रखते हुए क्या फीडे कैंडिडैट में भी जगह बनाएगा । आपको क्या लगता है ? पढे यह पूरा लेख 

किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग – रिशान नें साहिल को चौंकाया

24/10/2024 -

राजस्थान का खूबसूरत शहर और पर्यटको का पसंदीदा उदयपुर जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है इस समय एक शानदार आयोजन का गवाह बन रहा है । यहाँ पर कल से आरंभ हुए प्रथम किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में देश के कुल 334 खिलाड़ी एकत्रित हुए है जिसमें कुल पाँच इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 11 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का उदघाटन कल उदयपुर के लोकसभा सांसद मननलाल रावत नें किया । पहले दो राउंड के बाद वैसे तो अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीतने में सफल रहे पर दूसरे राउंड में छठे बोर्ड पर रिशान जैन नें इंटरनेशनल मास्टर साहिल दे को और चौंथे बोर्ड पर फीडे मास्टर अर्जुन कटारिया को पवन सैन नें ड्रॉ पर रोककर चौंकाया । पहले दो राउंड के बाद कुल 64 खिलाड़ी अपने दोनों मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके है । उदयपुर से हिन्दी चेसबेस इंडिया के लिए आयुष जैन कवर कर रहे है । पढे यह लेख

यूरोपियन क्लब कप : अर्जुन और गुकेश पर दुनिया की नजरे

22/10/2024 -

यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 की शुरुआत सर्बिया में हो चुकी है, और टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का प्रदर्शन सभी की नज़रों में है। 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के 13 प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न यूरोपीय क्लबों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनमें अर्जुन एरीगैसी, डी गुकेश, आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, अरविंद चितांबरम, पेंटाला हरीकृष्णा, निहाल सरीन, एसएल नारायनन, लियॉन मेन्दोंसा, आर्यन चोपड़ा, दिव्या देशमुख, और आर वैशाली शामिल हैं। हालांकि पहले दो दिन के खेल के बाद दुनिया की नजरे 2800 की ओर तेजी से बढ़ रहे दो खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और डी गुकेश पर लगी हुई है  लगातार दो जीत के बाद दोनों ही खिलाड़ी इतिहास रचने के बस कुछ ही अंक दूर है । पढे यह लेख 

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : इस बार अर्जुन के पास बड़ा मौका

20/10/2024 -

पिछले वर्ष अपने पहले संसकरण से गुकेश के लिए फीडे कैंडिडैट का रास्ता खोलने वाला चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार फिर से 5 नवंबर से 11 नवंबर तक भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अर्जुन के लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रहा है । पिछले बार इसी टूर्नामेंट में गुकेश पहले और अर्जुन दूसरे स्थान पर थे और गुकेश नें फीडे सर्किट जीतकर फीडे कैंडिडैट में जगह बना ली थी और फिर उन्होने मार्च में कनाडा में कैंडिडैट जीतकर विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली । इस बार अभी तक दुनिया के वर्तमान नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी फीडे सर्किट में 102 अंक लेकर सबसे आगे चल रहे है और अगर वह चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करते है तो उनके लिए कैंडिडैट में जगह पाने का सपना और करीब आ जाएगा ।

भारत के अर्जुन बने डबल्यूआर मास्टर्स के विजेता

18/10/2024 -

लंदन में सम्पन्न हुए डबल्यूआर चैस मास्टर्स 2024 का खिताब विश्व नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी नें अपने नाम कर लिया है । अर्जुन नें देर रात खेले गए फाइनल मुक़ाबले में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को पराजित करते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है । अर्जुन के खेल जीवन में पहली बार उन्होने कोई नॉक आउट ग्रांड मास्टर क्लासिकल टूर्नामेंट अपने नाम किया है ।  भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन नें  इस दौरान क्वाटर फाइनल में हमवतन विदित गुजराती और फिर सेमी फाइनल में हमवतन प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । फाइनल मुक़ाबले में पहली बार उन्होने टूर्नामेंट में टाईब्रेक का सामना किया और जीत दर्ज की , अर्जुन की यह जीत शतरंज की दुनिया के लिए एक साफ संदेश है की वह विश्व नंबर तीन से अभी और आगे जाएँगे और वह लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने के लिए तैयार है । पढे यह लेख , तस्वीर :   Tao Bhokanandh

WR मास्टर्स : अर्जुन और प्रज्ञानन्दा के बीच होगा सेमी फाइनल

16/10/2024 -

डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज के दो दिन में ही प्रतियोगिता अब अपने आधे पड़ाव को पार कर चुकी है और 16 खिलाड़ियों के साथ हुए टूर्नामेंट में अब सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बाकी रह गए है । कल खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भारत के चार खिलाड़ी आपस में मुक़ाबला खेल रहे थे । लोगो की सबसे ज्यादा नजरे थी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और आर प्रज्ञानन्दा के बीच हुए मुक़ाबले पर , यह पहला मौका था जब दोनों खिलाड़ी क्लासिकल शतरंज खेल रहे थे , हालांकि दोनों के बीच परिणाम टाईब्रेक में निकला जहां प्रज्ञानन्दा नें जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली , वहीं एक और मुक़ाबले में अर्जुन एरीगैसी नें विदित गुजराती को दूसरी क्लासिकल में पराजित किया और सेमी फाइनल में पहुँच गए और अब सेमी फाइनल में प्रज्ञानन्दा और अर्जुन आज आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं दूसरे सेमी फाइनल में अलीरेजा फिरौजा और मकसीम लागरेव के बीच टक्कर होगी । पढे यह लेख 

आर सत्यमूर्ति स्मृति खेलो चैस इंडिया रैपिड - ब्लिट्ज़: माधवेन्द्र - देवांश बने विजेता

15/10/2024 -

भोपाल  के आर सत्यमूर्ति 1989 में दिल्ली में सम्पन्न हुई भारत की तीसरी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले मध्य प्रदेश के पहले शतरंज खिलाड़ी थे और उनकी याद में खेलो चैस इंडिया का आठवाँ रैपिड और 12वां ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में स्थित " खेलो चैस इंडिया क्लब " में आयोजित किया गया । रैपिड में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें  सात राउंड के बाद वर्तमान राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि मीतांश दीक्षित नें दूसरा और सागर पाहुजा नें तीसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद आयोजित हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि माधवेन्द्र दूसरे और सागर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे । 2023 जनवरी से आरंभ हुई खेलो चैस इंडिया मुहिम में अब तक भोपाल में 40 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके है , पढे यह लेख  तस्वीरे : आयुष जैन 

अलसकन नाइट्स ग्लोबल चैस लीग के फाइनल में

11/10/2024 -

टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग का दूसरा संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और बस दो दिन के इंतजार के बाद आपको और हमको यह पता चल जाएगा की इस बार का विजेता कौन बनेगा । गुरुवार को लंदन में ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम का नाम तय हो गया ,प्रतियोगिता में बेहद शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आई अलसकन नाइट्स नें एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है और अब आज फाइनल में पहुँचने वाली टीम तय होने के लिए एसजी अल्पाइन पाइपर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्सके बीच का मुक़ाबला सेमी फाइनल बन चुका है । इस बीच महिंद्रा ग्रुप के मालिक और शतरंज प्रेमी आनंद महिंद्रा भी खेल के फाइनल को देखने के लिए लंदन पहुँच गए है । पढे यह लेख ,तस्वीरे Michal_Walusza , GCL , ChessBase India, Shahid Ahmad

ग्लोबल चैस लीग 2024 : अलसकन नाइट्स की चौंथी जीत , आनंद की गैंगेज ग्रांड मास्टर्स नें भी खोला खाता

06/10/2024 -

लंदन में चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के दूसरे संसकरण में तीसरे दिन एक बार फिर चार मुक़ाबले खेले गए , पहले तीन दिन के बाद पिछले साल आखिरी स्थान में रही पीबीजी अलसकन नाइट्स इस बार जैसे खिताब जीतने की मंशा लेकर आई है और लगातार अपने चार मुक़ाबले जीतकर शीर्ष पर बेहद मजबूती से बनी हुई है । तीसरे दिन अलसकन नाइट्स नें गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को लगातार तीसरी हार का स्वाद चखा दिया हालांकि दिन के अंत में गैंजेस  ग्रांड मास्टर्स नें पिछले साल की विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को मात देते हुए अपना खाता खोल लिया है अन्य दो मुकाबलों में  मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अपलाइन पाइपर्स नें मुंबा मास्टर्स को और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें अमेरिकन गैम्बिट्स को पराजित कर अंक बनाए । तीन दिन के बाद भी कई टीमें और खिलाड़ी नए टाइम फॉर्मेट से संतुलन बनाते हुए नजर आ रहे है , देखना होगा की कौन प्ले ऑफ की दौड़ में खुद को शामिल कर पाएगा । पढे यह लेख , फोटो : शाहिद एहमद , चैसबेस इंडिया 

ग्लोबल चैस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगाई जीत की हैट्रिक

05/10/2024 -

लंदन में इस समय चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के बदले हुए फॉर्मेट में इस समय टीमें और खिलाड़ी खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है और इस बीच परिणामों की रफ्तार दर्ज करते हुए पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगातार तीन जीत के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है , पिछले बार अंतिम और छठे स्थान पर रही यह टीम इस बार नए  खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल दिखा रही है और फिलहाल पहले 3 राउंड में इस टीम पिछले बार की विजेता टीसीके और उपविजेता मुंबा मास्टर्स समेत पहली बार खेल रही अमेरिकन गैम्बिट्स को मात दी है , खेल के दूसरे दिन बिना किसी समय की वृद्धि के हो रहे मुकाबलों में मैगनस कार्लसन को भी जीती बाजी में हार का सामना करना पड़ा तो विदित गुजराती को जीती बाजी ड्रॉ खेलनी पड़ी , इस नए फॉर्मेट पर दर्शको की भी मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है । अब देखना यह होगा की डबल राउंड रॉबिन के इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम खुद को लगातार बेहतर साबित करेगी । पढे यह लेख तस्वीरे - Michal Walusza

अक्टूबर में होंगे दो चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : Registration starts

26/09/2024 -

अगर आप चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है की आगामी अक्टूबर माह में एक साथ दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहे है, चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का पाँचवाँ संस्करण 8- 13 अक्टूबर के दौरान होगा जबकि छठा  कैंप 19 से 23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा । हमेशा की तरह यह कैंप सिर्फ 12 खिलाड़ियों के होगा और यह पूरी तरह से पहले रजिस्टर करने वाले सिद्धान्त पर आधारित होगा , साथ ही इन कैंप में 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । इस दौरान खिलाड़ियों का प्रतिदिन करीब 8 घंटे और कैंप के दौरान करीब 40 घंटे के कड़े प्रशिक्षण से गुजरना होगा , कैंप के समापन के दौरान खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जाएँगे । प्रथम कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा जबकि दूसरे कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा । कैंप में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलम्बिया की पूर्व नेशनल चैम्पियन महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे । रजिस्टर करने के लिए पढे पूरा लेख । 

शतरंज में हुआ नवयुग का आरंभ भारत दो स्वर्ण के साथ बना ओलंपियाड विजेता

23/09/2024 -

45वां शतरंज ओलंपियाड भारतीय शतरंज इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरो में अंकित हो गया है , बुडापेस्ट हंगरी में हुए शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम नें  वो कारनामा कर दिखाया जिसका सपना भारतीय शतरंज जगत नें पीढ़ियों से देखा था , भारत नें टीम शतरंज के इस सबसे बड़े कुम्भ में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए  भारत को अब आधिकारिक तौर पर शतरंज की नयी महाशक्ति के तौर पर दुनिया का सिरमौर बना दिया है । अंतिम राउंड में भारत ने पुरुष वर्ग में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से और महिला वर्ग में अजरबैजान को इसी अंतर से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया , इस जीत के साथ भारत नें लगातार दूसरी बार सयुंक्त विजेता का स्थान भी हासिल किया और ऐसा करने वाला भारत रूस और चीन के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है । इस जीत में खास योगदान देने वाले डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी , दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें  व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए इस लम्हे को और खास बना दिया । पढे यह लेख  Photo : Fide/ Maria Emelianova

45वां ओलंपियाड R8 : ईरान से एकतरफा जीती पुरुष टीम , महिला टीम को पोलैंड ने दिया झटका

20/09/2024 -

भारतीय शतरंज टीम का 45वें शतरंज ओलंपियाड में आठवे दौर का खेल मिलाजुला परिणाम लेकर आया जब पुरुष वर्ग में टीम को असाधारण जीत मिली तो महिला वर्ग में टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ,वैसे अब तक भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ओपन वर्ग में भारतीय पुरुष टीम ने लगातार जीत की लय को बरकरार रखते हुए राउंड 8 में ईरान को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से मात दी। अर्जुन एरिगैसी और गुकेश डी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद प्रभावशाली रहा है । वहीं दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम को इस दौर में पोलैंड के हाथों 2.5-1.5 से अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पोलैंड की अनुभवी खिलाड़ियों अलीना काशलिंस्काया और मोनिका सॉको ने शीर्ष बोर्डों पर हरिका और वैशाली को मात दी। हालांकि, दिव्या देशमुख ने तीसरे बोर्ड पर जीत दर्ज कर वापसी की, लेकिन वंतिका अग्रवाल आखिरी गेम में बढ़त लेने के बावजूद ड्रॉ पर रुक गईं। महिला वर्ग में अब भारत, पोलैंड और कजाकिस्तान संयुक्त रूप से 14 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि पुरुष वर्ग में भारत 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में उज्बेकिस्तान का सामना करेगा।पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वांओलंपियाड R7 : गुकेश के दम पर चीन से जीता भारत , महिला टीम नें जॉर्जिया को किया परास्त

19/09/2024 -

भारत के शतरंज परिदृश्य में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। 45वें  शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। यह केवल खेलों की जीत नहीं है, बल्कि एक नई शतरंज संस्कृति और मानसिकता का उदय है, जिसे भारत ने वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। युवा भारतीय खिलाड़ी ना केवल अपने विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं। इनका आत्मविश्वास और कौशल एक नए युग का संकेत है, जिसमें भारत न केवल प्रतिस्पर्धा कर रहा है बल्कि शतरंज के विश्व पटल पर अपनी धाक जमा रहा है। सातवें राउंड में दुनिया नें डी गुकेश का कौशल देखा की कैसे उन्होने एक मैराथन मुक़ाबले में वे यी को मात देकर भारत को चीन पर इतिहासिक जीत दिलाई तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका की जीत ने जॉर्जिया जैसी शक्तिशाली टीम पर भारत को एकतरफा जीत दिला दी । पढे यह लेख , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया 

Contact Us