
फीडे के बोरिस बने इंदौर ओपन के विजेता
18/01/2024 -मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सम्पन्न हुए द्वितीय इंदौर ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब दूसरे वरीय फीडे के ग्रांड मास्टर बोरिस सवचेंकों नें अपने नाम कर लिया , बड़ी बात यह रही की उन्होने यह खिताब अंतिम राउंड में एक शानदार मुक़ाबला जीतकर हासिल किया । अंतिम राउंड के पहले बोरिस और बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव 7.5 अंको पर थे पर बोरिस नें अपना मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया जबकि फेडोरोव ड्रॉ करते हुए उपविजेता रहे , उन्हे भारत के गौतम कृष्णा नें ड्रॉ पर रोका ओर इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया , अंतिम राउंड में जीत दर्ज करते हुए भारत के ताल कहे जाने वाले रत्नाकरण तीसरे स्थान पर रहे । टूर्नामेंट का आयोजन मालवांचल शतरंज द्वारा आईपीएस अकादमी इंदौर में किया गया था । पढे यह लेख