
क्या सोचते है एआईसीएफ़ के नए पदाधिकारी , खास बातचीत
16/03/2024 -पिछले दिनो 10 मार्च को भारतीय शतरंज के लिए एक खास दिन था और यह खास दिन किसी टूर्नामेंट के आयोजन या फिर किसी खिलाड़ी की किसी बड़ी उपलब्धियों की वजह से नहीं बल्कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ( एआईसीएफ़ ) की नयी कार्यसमिति के चुनाव की घोषणा की वजह से था , पिछले कई बार से चुनावों में हुए कई विवादों से उलट इस बार यह चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए , किसी भी राष्ट्रीय संघ में निर्विरोध निर्वाचन अपने आप में एक अनोखी घटना मानी जा सकती है साथ ही नेशनल स्पोर्ट्स कोड के तहत इस बार चुने हुए अधिकतर चेहरे नए है , ऐसे में चेसबेस इंडिया नें अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष नितिन नारंग , सचिव देव पटेल से संक्षेप और कोशाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से विस्तृत बातचीत की । पढे यह लेख