
फीडे कैंडीडेट्स : 11वां राउंड थोड़ी देर में शुरू ! गुकेश , प्रज्ञानन्दा , विदित सबके पास है मौका
17/04/2024 -बस कुछ ही देर में फीडे कैंडिडैट शतरंज का ग्यारहवाँ राउंड शुरू हो जाएगा अब तक इस टूर्नामेंट में दस राउंड सम्पन्न हो चुके है और अब यह प्रतिष्ठित खिताब कौन जीतेगा इसकी दौड़ और रोमांचक हो गयी है , फिलहाल भारत के डी गुकेश और रूस के यान नेपोमनिशी 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है पर उनके ठीक पीछे आर प्रज्ञानन्दा , हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना 5.5 अंको पर है ऐसे में इन पाँच खिलाड़ियों में कोई भी खिताब जीत सकता है वहीं 5 अंको पर खेल रहे विदित गुजराती भी अगर लगातार दो जीत दर्ज करे तो वह भी इतिहास बनाने में सक्षम है । दसवें राउंड में गुकेश नें नेपोमनिशी से और प्रज्ञानन्दा नें विदित गुजराती से बाजी ड्रॉ खेली जबकि नाकामुरा और करूआना नें जीत दर्ज की । पढे यह लेख Photo : FIDE/Michal Walusza