NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

अब्दुसत्तारोव बने प्राग मास्टर्स के सरताज

08/03/2024 -

उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय सितारा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें अपने खेल जीवन के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए प्राग मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके अब्दुसत्तारोव नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार शतरंज खेली और उन्होने 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाए और विश्व रैंकिंग में मोजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पीछे छोड़कर अब तक के अपने सबसे ऊंचे पायदान चौंथे स्थान पर जा पहुंचे है । उनका हालिया प्रदर्शन इतना शानदार रहा है की फीडे कैंडिडैट में उनका ना होना सबको खलेगा । खैर भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा 5 अंक तो गुकेश 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के कारण क्रमशः चौंथे और सातवे स्थान पर रहे जबकि विदित नें अंतिम राउंड ड्रॉ खेलकर 3 अंको के साथ टूर्नामेंट का समापन किया , आने वाले दिनों में यह तीनों खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट की अपनी तैयारियों में जुट जायंगे । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

शेनज़ेन मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन

07/03/2024 -

चीन में सम्पन्न हुआ शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के लिए शानदार साबित हुआ और अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में 2794 रेटिंग का प्रदर्शन किया , तीन मुक़ाबले जीते तो तीन ड्रॉ खेले और उन्हे एक में हार का सामना करना पड़ा । अर्जुन नें प्रतियोगिता का अंत 2753.5 लाइव रेटिंग अंको के साथ किया और फिलहाल वह दुनिया के दसवें और भारत के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है । टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी जीत अनीश गिरि के खिलाफ रही , सात राउंड के बाद वैसे तो अर्जुन पहले स्थान के लिए टाई पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर चीन के बू जियांगी पहले तो यू यांगयी दूसरे स्थान पर रहे और अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  Photos: Organizer/Liang Ziming

प्राग मास्टर्स R7 : प्रज्ञानन्दा से गुकेश नें बचाया आधा अंक

06/03/2024 -

भारत के दो युवा खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच होने वाला हर मुक़ाबला शतरंज प्रेमियों के लिए हमेशा रोमांचक शतरंज लेकर आता है और कल एक बार फिर दोनों के बीच प्राग मास्टर्स के सातवें राउंड में एक बेहतरीन मुक़ाबला खेला गया । इस मैच में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें एक समय बेहद मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी पर कभी हार नहीं मानने वाले गुकेश नें शानदार बचाव किया और अपने प्यादों से बेमिशाल शतरंज खेलते हुए प्रज्ञानन्दा से आधा अंक बचा लिया । इससे पहले टाटा स्टील में इन दोनों के बीच हुआ मुक़ाबला भी ऐसा ही परिणाम लेकर आया था जहां गुकेश की जीती बाजी प्रज्ञानन्दा नें ड्रॉ करा ली थी । खैर सातवें राउंड में अब्दुसत्तोरोव नें एक और जीत से खिताब जीतने की संभावना को और मजबूत किया है वहीं भारत के विदित गुजराती को टूर्नामेंट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec/Prague International Chess Festival

शेनजेन मास्टर्स : अर्जुन विश्व टॉप 10 में पहुंचे

04/03/2024 -

पांचवें शेनजेन मास्टर्स शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगासी चार राउंड के बाद तीन जीत के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । राउंड रॉबिन आधार पर 8 ग्रांड मास्टर के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 7 क्लासिकल राउंड खेले जाएँगे । अर्जुन नें इससे पहले राउंड में मेजबान के चीन के जू जियांगु और तीसरे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया था और अब उन्होने चीन के मा कुन को मात देते हुए 2754.6 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहली बार स्थान बना लिया है और साथ ही एक बार फिर से भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख 

Photos: Organizer/Liang Ziming

प्राग मास्टर्स R5 : प्रज्ञानन्दा नें विदित को हराया , गुकेश से फिसली जीती बाज़ी

03/03/2024 -

प्राग मास्टर्स शतरंज अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है और फिलहाल पाँच राउंड के बाद उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक ख़िताबी दौड़ में ना सिर्फ सबसे आगे नजर आ रहे है बल्कि विश्व रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए लाइव विश्व रेटिंग में 2761 अंको के साथ विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है । भारतीय खिलाड़ियों में पांचवें राउंड में प्रज्ञानन्दा जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे उन्होने भारत के ही विदित गुजराती को एक शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । गुकेश अपनी दूसरी जीत के करीब थे पर उन्हे समय के दबाव में हुई गलतियों के चलते मेजबान देश के डेविड नवारा से हार का सामना करना पड़ा । एक दिन के विश्राम के बाद सोमवार को प्रज्ञानन्दा का सामना अब्दुसत्तोरोव से होगा , विदित के सामने विन्सेंट और गुकेश के सामने बारटेल होंगे । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R3 : जीती बाजी हारे प्रज्ञानन्दा

01/03/2024 -

प्राग मास्टर्स 2024 के तीसरे राउंड में भारत के नजरिए से एक बेहद अप्रत्याशित परिणाम सामने आया जब अपने शानदार खेल से जीत के बेहद करीब पहुँच गए भारत के आर प्रज्ञानन्दा को रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, दरअसल लगातार दूसरे मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा से समय के दबाव में एक भारी भूल हुई और वह बाजी हार गए । वहीं भारत के दोनों अन्य खिलाड़ियों डी गुकेश और विदित गुजराती की बाजी आपस में बेनतीजा रही । उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें मेजबान देश के डेविड नवारा को पराजित करते हुए ना सिर्फ सयुंक्त बढ़त में जगह बनाई बल्कि अब वह विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुँच गए है । अन्य दो मुकाबलों में मेजबान देश के थाई डाई वान नें बारटेल को हराया तो ईरान के परहम मघसूदलू और जर्मनी के विन्सेंट केमर के बीच बाजी बेनतीजा रही । वहीं चैलेंजर वर्ग में लगातार दो हार के बाद आर वैशाली नें आज जीत से वापसी की । पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec

प्राग मास्टर्स R2 : गुकेश की पहली जीत , परहम से हारे प्रज्ञानन्दा

29/02/2024 -

प्राग मास्टर्स शतरंज शुरू होने से पहले ही यह  तय था की की इस टूर्नामेंट में हर रोज कई रोमांचक मुक़ाबले खेले जाएँगे और ऐसा हो भी रहा है , दूसरे राउंड में भारतीय नजरिए से दिन डी गुकेश के नाम रहा और उन्होने मेजबान देश के थाई डाइ वान को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की और एक बार फिर से लाइव रेटिंग में 2750 रेटिंग को पार कर लिया । पहले दिन जीत कर शानदार शुरुआत करने वाले प्रज्ञानन्दा को एक कड़े मुक़ाबले में परहम मघसूदलू के हाथो हार का सामना करना पड़ा और अब परहम लगातार दो जीत के साथ एकल बढ़त पर आ गए है , विदित गुजराती नें उज़्बेक्सितान के अबुदत्तोरोव नोदिरबेक के खिलाफ लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली । वहीं चैलेंजर वर्ग में भारत की आर वैशाली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec

प्राग मास्टर्स R1 : प्रज्ञानन्दा नें जीत से खोला खाता

28/02/2024 -

आर प्रज्ञानन्दा अब लाइव रेटिंग में एक बार फिर भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है , प्राग मास्टर्स के पहले राउंड में उन्होने जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विन्सेंट केमर को मात देते हुए अपने खेल  जीवन में पहली बार 2752 रेटिंग अंक हासिल किए है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें जीत के साथ अपना खाता खोला है उनके अलावा पहले दिन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और ईरान के परहम मघसूदलू भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । जबकि भारत के दो अन्य खिलाड़ियों डी गुकेश नें  रिचर्ड रापोर्ट से तो विदित गुजराती नें डेविड नवारा से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान का आरंभ किया । वहीं चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली को टॉप सीड अंटोन कोरोबोव से हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec

प्राग मास्टर्स 2024 का आरंभ : गुकेश , प्रज्ञानन्दा, विदित और वैशाली पर रहेगी नजर

27/02/2024 -

चेक गणराज्य में होने वाले प्रतिष्ठित प्राग इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का आरंभ कल रात को हो गया है और आज से इसके तीनों वर्गो के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । उदघाटन कार्यक्रम में पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आए । भारत के नजरिए से यह टूर्नामेंट बेहद खास इसीलिए भी है क्यूंकी भारत के तीनों पुरुष कैंडिडैट खिलाड़ी डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती  मास्टर्स वर्ग में भाग ले रहे है वहीं चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी अपने पहले कैंडिडैट की तैयारियों को बल देती नजर आएंगी । 10 राउंड के इस राउंड रॉबिन क्लासिकल टूर्नामेंट में सात अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच भारत के इन तीनों खिलाड़ियों के पास अपनी कैंडिडैट की तैयारियों को अंतिम रूप देने का शानदार मौका है । चेसबेस इडिया के सागर शाह और अमृता मोकल इस टूर्नामेंट के प्रमुख विश्लेषक होंगे  Photo : Petr Vrabec , Sagar Shah & Amruta Mokal

विश्वनाथन आनंद की वापसी , जीत के साथ फिर से विश्व टॉप 10 में

24/02/2024 -

भारतीय शतरंज के भगवान कहे जाने वाले पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अपने प्रशंसको को बीती रात के एक खास तोहफा दिया जब वह एक बार फिर से क्लासिकल शतरंज खेलते हुए नजर आए । आनंद नें जर्मनी की बुंदसलीगा शतरंज लीग में खेलते हुए अजरबैजान के फीडे कैंडिडैट में चयनित निजत अबासोव को पराजित करते हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की आनंद नें सफ़ेद मोहरो से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर लाइव विश्व रैंकिंग में भी नजर आया और आनंद 2751 अंको के साथ दसवें स्थान पर पहुँच गए । दूसरे राउंड में आनंद का सामना एक और कैंडिडैट खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा से होगा । पढे यह लेख 

8 साल के अशवथ नें ग्रांड मास्टर को हरा बनाया विश्व रिकॉर्ड

21/02/2024 -

शतरंज की दुनिया में जैसे हर रोज खिलाड़ियों के लिए नई उपलब्धियां दर्ज करने की उम्र तेजी से घटती जा रही है , वह भी एक दौर था जब वर्ष 1958 में 15 साल 6 माह की उम्र में ग्रांड मास्टर का खिताब हासिल कर बॉबी फिशर नें पूरी दुनिया को चौंका दिया था कई सालो तक ग्रांड मास्टर बनने का वह रिकॉर्ड एक अजूबा से कम नहीं था और 33 साल बाद उनका यह रिकॉर्ड 1991 में जूडिथ पोल्गर नें सिर्फ 31 दिन के अंतर से तोड़ा था । अब दुनिया के सबसे कम उम्र में ग्रांड मास्टर बनने का रिकॉर्ड 12 साल 4 माह में भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा के नाम है । खैर यह लेख ग्रांड मास्टर बनने के बारे में नहीं है यह है सबसे कम उम्र में ग्रांड मास्टर को हराने के बारे में और कुछ ही दिन पहले भारतीय मूल के सिंगापूर के खिलाड़ी  अशवथ कौशिक नें सिर्फ 8 वर्ष 6 माह की उम्र में पोलैंड के ग्रांड मास्टर जैक स्टोपा को पराजित कर दिया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख  Photo: Carleton Lim/Singapore Chess Federation.

कार्लसन ही बने वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज के विजेता

18/02/2024 -

करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ वाइजनहाउस फ्री स्टाइल गोट चैलेंज शतरंज का समापन हो गया और इसके साथ ही इसने शतरंज के 960 फॉर्मेट की लोकप्रियता को एक नयी ऊँचाइयाँ दे दी है ।  मैगनस कार्लसन, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और यह टूर्नामेंट जिनके आस पास रचा बुना गया नें इसका खिताब जीतकर एक बार फिर दुनिया को दिखाया की फॉर्मेट कोई भी हो वह आज भी निर्विवाद तौर पर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी है । आयोजको नें बॉबी फिशर द्वारा ईज़ाद 960 शतरंज जिसे फ्री स्टाइल शतरंज के नाम से एक नयी पहचान दी गयी है को आने वाले समय में भारत समेत दुनिया भर में पहुंचाने की इच्छा जाहिर की है । प्रतियोगिता में कार्लसन विजेता , फबियानों करूआना उपविजेता और लेवान अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल  पढे यह लेख ...

चैसबेस इंडिया अप्रैल ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन शुरू

17/02/2024 -

2023 में आयोजित हुए कई शानदार ट्रेनिंग कैंप के बाद अब चेसबेस इंडिया 2024 में एक बार फिर इन्हे लेकर आ रहा है , इस वर्ष का सबसे पहला ट्रेनिंग कैंप आगामी 2 से 7 अप्रैल के दौरान भोपाल स्थित चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित किया जाएगा । पिछली बार की तरह इस कैंप में भी कुल 12 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है । कैंप में एक बार फिर से फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षण देंगे । मंगलबार 02 अप्रैल से यह कैंप शनिवार 06 अप्रैल तक चलेगा और उसके बाद अगले दिन रविवार 7 अप्रैल को चेसबेस इंडिया खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के बीच कैंप के प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका मिलेगा । पढे यह लेख 

वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज :कार्लसन - करूआना में होगा फाइनल

15/02/2024 -

वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज की अपार सफलता किसी से छुपी नहीं है, और अब इसके पहले संस्करण का विजेता कौन होगा यह जानने का समय आ गया है। आज से ही ख़िताबी फाइनल शुरू हो जाएगा और जिसमें आमने सामने होंगे एक बार फिर पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन और उनके हमेशा से नजदीकी प्रतिद्वंदी रहे फबियानों करूआना । कल खेले गए सेमी फाइनल के दूसरे मुक़ाबले मे सबसे पहले कार्लसन नें फाइनल में अपना स्थान पक्का किया उन्होने अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से दूसरे मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से सेमी फाइनल अपने नाम कर लिया , उसके बाद पहला मैच अरोनियन से हारकर पीछे चल रहे फबियानों नें पहले तो स्कोर बराबर कियाऔर फिर टाईब्रेक जीतकर फाइनल में पहुँच गए , पांचवे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को तो अलीरेजा नें डिंग लीरेंन को हराया और अब गुकेश और अलीरेजा आज आमने सामने होंगे । पढे यह लेख 

फ्रीस्टाइल शतरंज :कार्लसन - अब्दुसत्तोरोव, अरोनियन -करूआना खेलेंगे सेमी फाइनल

13/02/2024 -

वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल 960 शतरंज गोट चैलेंज में अब ख़िताबी भिड़ंत एक कदम दूर है , कल खेले गए क्वाटर फाइनल के दूसरे मुक़ाबले में पाँच बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें शानदार वापसी की , पहले दिन के बाद  1-0 से पीछे चल रहे कार्लसन नें दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में अलीरेजा को पराजित करते हुए पहले तो स्कोर 1-1 से बराबर किया और फिर उसके बाद लगातार दो टाईब्रेक मुक़ाबले जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली , कार्लसन का सामना अब उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव से होगा जिन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को मात दो वहीं गुकेश को हराने वाले फबियानों करूआना और विन्सेंट केमर को हराने वाले लेवान अरोनियन सेमी फाइनल में टक्कर लेंगे । पढे यह लेख ... 

फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल 

Contact Us